Sunday, October 12, 2008

बाबा आएगा

अक्सर लोग अपने माँ बाप भाई बहन से pareshaan hoker जब बाबा या jyotishi के पास जाते है

बचपन में हम अपनों की गोद में
छुपा के सर ख़ुद
सुकून से सो जाते थे
जब कोई कहता
बाबा आएगा
और उठा कर ले जाएगा

आज अपने ही चमन में
जब अपनों के सताने पर
आती नही है नीद hame
बाबा के पास जाते और
दिखा कर हाथ कहेते
bare कष्ट में है हमबाबा
ले लो अपनी शरण

2 comments:

36solutions said...

परिस्थितियां और नियति फिर वैराग्‍य । बाबा तो एक माध्‍यम है ।

अर्चना जी, सुन्‍दर चिन्‍तन को प्रस्‍तुत करती कविता के लिये आभार ।


आपका हिन्‍दी (रोमन) ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है, इस ब्‍लाग को हिन्‍दी फीड एग्रीगेटरों में पंजीकरण करवायें एवं टिप्‍पणियों से शव्‍द पुष्टिकरण (वर्ड वेरीफिकेशन)हटा लेवें ।

Urmi said...

वाह वाह क्या बात है ! शानदार लिखा है आपने!