Wednesday, May 20, 2009
प्यास
पानी से मत पूछो
प्यासे से पूछो
प्यास क्या होती है
यदि पानी को
ज्ञान हो जाए
प्यासे की प्यास का
तू शायद वो
बहना छोर दे
रुक जाए ,थम जाए
और कही तालाब बन
कर दूषित हो जाए .
जब से इन्सान को
अपना ज्ञान हो गया है
तभी से वो तालाब की
तरह दूषित हो गया है .
Monday, May 11, 2009
हां में पत्थर हूँ
Thursday, May 7, 2009
योगी

बाहर खड़ा है योगी बोले मीठी बोली
ये दुनिया है खेल तमाशा ले ले ज्ञान की गोली
मोह माया में फंसा है तू करता है हमजोली
कैसेट ले ले पुस्तक ले ले ,पढ़ ले थोरी थोरी
खर्चे मेर बहुत बढ़ गए ,कर न आँख मिचौली
थोरा सा तू पैसा दे दे ,ले ले ताबीज मोरी .........
बहुत बार में योगी हूँ,न जाता किसी के द्वार
बेटे में दिक्कत में है, करना है उपचार........
रोग तुम्हारा मुझे पता है, करना है निदान
गुरु मंत्र में छुपा हुआ ,तेरा सारा इलाज .......
मोह माया तू चोरे के आजा ,गांठ में पैसा ले के आजा
चिलम पिला दे फूँक लगा दे ,मुद्रा दे दे थोरी........
जोगिया रंग है धारा मेंने कपडा hai videshi
bahut se shishya door se baithi leti gyan ki goli .....
Wednesday, May 6, 2009
नीद ठहर जा

नीद कुछ पल ठहर जा
एक अच्छा सा ख्वाब
आँखों में आने दे.......
भागम भाग में
कट गया दिन
कर्वी हकीकतो से
भर गया दिल
तंग गलियों में एक
आजाद ख्याल आने दे
नीद कुछ पल ठहर जा .....
मिट जाए आज की थकान
आ जाए कल की स्फूर्ति
आज के सुंदर लम्हों को
धागों में पिरोने दे ......
नीद कुछ पल ठहर जा
एक अच्छ सा ख्वाब
आँखों में आने दे ........
Monday, May 4, 2009
दर्द
जब भी कोई दर्द सीने से बाहर आया है
तुमने कांटो से उसे खूब सहलाया है
हमने जख्म सुखाने की दवा मांगी थी
तुमने जले में नमक झिरकाया है
तुमने कांटो से उसे खूब सहलाया है
हमने जख्म सुखाने की दवा मांगी थी
तुमने जले में नमक झिरकाया है
Subscribe to:
Posts (Atom)